भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी नें अवैध शराब विक्री रोकने सौपा ज्ञापन

उत्तरप्रदेश। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा हमीरपुर के पदाधिकारियों ने गांव गाँव बिक रही अवैध शराब के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ADM महोदय हमीरपुर को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की हैं। संगठन के पदाधिकारियों नें कहा की समाज में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए तथा अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाबे जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके।
आपको बता दे कि परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज जी के निर्देशानुसार भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सयुंक्त तत्वावधान में विगत कई वर्षों से नशामुक्त, मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान समाज निर्माण हेतु संगठन कार्य कर रहा है एवं घर घर जा करके मा भगवती के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के क्रम निशुल्क करवाये जाते हैं तथा समाज को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जाता है! वैसे भी विकासशील उत्तर प्रदेश अपनी सभय्ताओ के लिए विश्व प्रसिद्ध है लेकिन यहाँ का युवा नशा वृत्ति की आदतों से भटक रहा है जिस वजह से घरों में बहुत सी समस्याएं पैदा हो रही है!
श्रीमान जी आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं परंतु नशा (शराब) इन मासूम बेटियों की असमत से खिलवाड़ करके दरिंदगी कर रहा है आप महिलाओं की सुरक्षा एवं आत्मसम्मान की बात करते हैं परंतु शराब का नशा रोजाना प्रदेश की कितनी ही महिलाओं को हिंसा व उत्तपीड़न का शिकार बनाता हैं।
संगठन के लोगों नें कहा कि गांव- गाँव में परचून की दुकानों पर अवैध रूप से की जा रही शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाये व उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये जिससे महिलाओं व बहु बेटियों पर हो रहें अत्याचार पर अंकुश लग सकें! ज्ञापन में चुनूबाद कुशवाहा, धीरेंद्र कुशवाहा, अजय शिवहरे, जुगुल किशोर पाठक, बाबूराम सोनी, रामकिशोर प्रजापति, मोहित यादव, हरीओम, शिवकरन, सोनू,राजा कुशवाहा, राहुल यादव, स्यामबाबू कुशवाहा, सुमन निषाद, रामदेवी आदि लोग उपस्थित रहें!
(हमीरपुर ब्यूरो अजय शिवहरे)











