देश
चार युवकों ने जहरीला पदार्थ खाया

उत्तरप्रदेश। बांदा जिले में सुतरखाना निवासी संतराम (25) पुत्र लालाराम ने शनिवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। मटौंध थानाक्षेत्र के दौलतपुरवा निवासी लक्ष्मीनारायण (25) पुत्र छोटू ने घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। शहर के कैलाशपुरी निवासी राजाबाबू (17) पुत्र अशोक ने पिता की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। बिसंडा कस्बा निवासी संतोष (35) पुत्र लालमन ने घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
(रिपोर्टर-पंकज शिवहरे बांदा)