मध्यप्रदेशकटनीजबलपुर संभाग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘योग संगम 2025’ का भव्य आयोजन, विधायक के सहयोग से हुआ आयोजन जन प्रतिनिधियों अधिकारियों की रही उपस्थिति

कटनी। विजयराघवगढ़ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर 11 वा योग दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राहत समर्पण सेवा समिति ने सराहनीय भूमिका निभाई आयोजन की जिम्मेदारी राहत समर्पण सेवा समिति ने निभाई “योग संगम 2025” का भव्य आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर के मैदान में संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों से अधिक नागरिकों की उपस्थिति रही कार्यक्रम के शुभारंभ मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन रेडियो के माध्यम से सुनाया गया जिसमे मोदी जी ने योग पर रोशनी डाली।

इस गरिमामयी आयोजन की सहभागिता विजयराघवगढ़ विधायक संजय सतेंद्र पाठक के मार्गदर्शन में हुई। मुख्य अतिथि एसडीएम महेश मंडलोई ने सभी उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा“योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक शांति, अनुशासन और समर्पण की ऊर्जा है। योग ही वह साधन है, जो ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के मंत्र को साकार करता है।” हमे प्रति दिन योग करना चाहिए। कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं, विद्यालयों के छात्रों तथा नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार अधिवक्ता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एकजुट होकर सामूहिक योग अभ्यास किया। यह आयोजन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की IDY2025 योजना के अंतर्गत देशभर के एक लाख से अधिक स्थानों पर एक साथ हुए कार्यक्रम का हिस्सा था, जिससे विजयराघवगढ़ की भागीदारी को भी राष्ट्रीय गौरव मिला।

इनकी रही उपस्थिति-
महेश मंडलोई एसडीएम मनीष शुक्ला तहसीलदार भाजपा पदाधिकारियों मे विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री राम सोनी पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा हरिओम वर्मन हरीश दुबे पत्रकार शेरा मिश्रा संता विश्वकर्मा , आशुतोष शराफ मनोज सोनी, एड. राजा उर्मलीया शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से प्राचार्या श्रीमती सरस्वती मिश्रा, एसके पांडे, बीआरसी सीएस मरकाम रवि बेन ओपी सोनी, नीलम ताम्रकार, मोह. नईम खान मप्र जनअभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक श्रीमती आरती गुप्ता मनोज फिटनेस मनोज ताम्रकार
DPCT ग्रुप संचालक शिवम गुप्ता पं. दीनदयाल उपाध्याय योग संस्थान योगगुरु श्री फूलचंद योगी, अंजली योगी, दुःखभजन राय कार्यक्रम के संचालक व आयोजक राहत समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष श्री शारदा प्रसाद साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। सह-समन्वयक के रूप में विपिन चंद्रभान पाल, छवि ताम्रकार, हरीश साहू, मंजीत पटेल, विक्रम यादव, अनुज यादव एवं दीपक खटीक का विशेष योगदान रहा।


समिति के अध्यक्ष शारदा प्रसाद साहू ने कहा यह आयोजन केवल योग प्रचार तक सीमित नहीं है, यह स्वास्थ्य, अनुशासन और आत्मनिर्भरता के संकल्प की जनजागृति है। राहत समर्पण सेवा समिति का प्रयास है कि योग को ग्राम स्तर तक पहुंचाकर समाज को स्वस्थ और सकारात्मक बनाया जाए।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Back to top button