मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

कलेक्टर की अध्यक्षता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर ने 11 एवं 12 कक्षा में बच्चों के लिए स्कूल टाइम के उपरांत एक्स्ट्रा कोचिंग क्लासेज लगाने के दिए निर्देश

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य डॉ. मनीष रूसिया सहित समिति के सदस्य, अभिभावकगण उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैसवाल ने एनुअल स्पोर्ट्स सेलिब्रेशन 2024, बाल मेला, साइंस एग्जिबिशन, एक्सपोजर विजिट अंडर पीएम श्री स्कीम, एनुअल अकादमिक इंस्पेक्शन, विद्यालय रेनोवेशनस, ऑडिटोरियम में हुए बदलाव, प्रिंसिपल चैंबर में किए गए रिनोवेशन आदि बिंदुओं के बारे में समीक्षा की। साथ ही सरस्वती की नवीन स्थापित मूर्ति, प्रिंटर, कंप्यूटर, क्लासिकल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स की खरीदी के बारे में विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि उक्त म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के प्रयोग के बारे बच्चों को सिखाएं। साथ ही विद्यालय के ऑडिटोरियम में लगाए गए पंखों, सीसीटीवी कैमरा की भी समीक्षा की।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने विद्यालय की व्यवस्था में बच्चों की परीक्षाओं की संबंध में जानकारी ली और एग्जाम सेंटर के बारे में चर्चा की। साथ ही प्राचार्य श्री रूसिया द्वारा वोकेशन लैब्स एवं विद्यालय में संपन्न हुए अतिथि शिक्षकों के इंटरव्यू के बारे में भी बताया गया। साथ ही बैठक में विद्यालय के निर्धारित एजेंडा बिंदुओं की भी समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने विद्यालय में क्यूरिकुलर एंड को-क्यूरिकुलर एक्टिविटीज कराने के निर्देश दिए एवं विद्यालय के खर्चों, सिक्योरिटी स्टाफ के खर्चों, मेडिकल खर्चों के बारे में भी समीक्षा की। कलेक्टर ने वॉटरप्रूफिंग ऑफ रुफ एरिया, पेंटिंग वर्क, लेवलिंग ऑफ स्पोर्ट ग्राउंड के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को एस्टीमेट बनाने के लिए निर्देशित किया। एवं पिछली बैठक के मदवार व्यय एवं आगामी व्यय के मदों पर भी गहन समीक्षा की। साथ ही विद्यालय में लगे लेन – इंटरनेट फैसिलिटी आदि के बारे में भी जानकारी ली।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने इंटरैक्टिव पार्क जिसमें साइंस पार्क एवं मैथ्स पार्क बनाए जाने के निर्देश दिए। एवं विद्यालय में 11 एवं 12 कक्षा में बच्चों के लिए स्कूल टाइम के उपरांत एक्स्ट्रा कोचिंग क्लासेज लगाने के लिए निर्देशित किया जिससे की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उनको मार्गदर्शन मिले। साथ ही कलेक्टर ने कंप्यूटर में नया सिखाने के बारे में जानकारी लेते हुए आर्टीफीशियल इंटैलीजेंस, ऐप्स बनवाने, लैंग्वेज पाइथॉन, वेब पेजेज डिजाइनिंग, चैट जीपीटी आदि के बारे में सिखाने के लिए भी निर्देशित किया। एवं कलेक्टर ने स्पोर्ट्स में होने वाले सुधार के बारे में जानकारी लेते हुए फुटबॉल ग्राउंड, बॉलीबॉल ग्राउंड, रनिंग ट्रैक आदि में होने वाले सुधार के बारे में सुझाव लिए और विस्तृत चर्चा की।

साथ ही एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टिविटीज में कलेक्टर ने साहित्यिक गतिविधियां जिसमें वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता आदि कराने के लिए भी कहा। और कहा कि सब्जेक्ट ज्ञान से हटके करेंट अफेयर्स पर बच्चों का टेस्ट लें और प्रोत्साहन के रूप में उन्हें पुरस्कृत करें।
विद्यालय के लिए कलेक्टर द्वारा दिए गए सुझाव पर आभार व्यक्त किया गया और एक स्मृति चिन्ह एवं हरित पौधा भेट किया गया। तत्पश्चात कलेक्टर श्री जैसवाल ने विद्यालय में रेनोवेशन में हुए खर्चों में प्राचार्य कक्ष, ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button