मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

ऑपरेशन मुस्कान: पुलिस ने नाबालिक बालिका को जम्मू प्रांत से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी ने समस्त थाना प्रभारी को “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुम/ अपहृत बालक बालिकाओं की शीघ्र ही दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया है।

दिनांक 16.02.2024 को फरियादिया उम्र 35 वर्ष निवासी थाना क्षेत्र नौगांव द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी नाबालिक बच्ची उम्र 16 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर लिवा ले गया है।

फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर थाना स्तर पर टीम गठित कर व्यपहृता की तलाश पतारसी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना नौगांव पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के अनुसार दिनांक 21.02.2024 को जम्मू से बालिका को दस्त्याब किया। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा बालिका से पूछताछ कर कथन लेख किए गए। बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महात्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उपनिरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर चौकी प्रभारी गर्रौली, उनि संदीप खरे (सायबर सैल छतरपुर) सउनि दादूराम, प्रआर देवीदास, अरविन्द शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र, विवेक, सौरभ, महिला आरक्षक रीना, सीमा आरक्षक धरमराज, विजय सायबर सैल छतरपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button