कला उत्सव संपन्न हुआ, भारत शासन प्रायोजित कला उत्सव 2025 का जिला कला उत्सव संपन्न हुआ

गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। भारत शासन प्रायोजित कला उत्सव 2025 का जिला स्तरीय आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सागर में संपन्न हुआ। विद्यार्थियों की कला और अभिव्यक्ति के लिए प्रतिवर्ष होने वाला यह आयोजन 12 प्रकार की कलाओं को उभारने के लिए मंच प्रदान करता है। इसमें गायन, वादन, चित्रकला, मिट्टी के खिलौने एवं अन्य दूसरी विधाओं के माध्यम से बच्चों में कौशल विकसित करने के लिए उनके मार्गदर्शी शिक्षकों द्वारा निखारा एवं प्रशिक्षित किया जाता है। सागर में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में सागर सहित पांच विकास खंडों के बच्चों ने भागीदारी कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत करते हुए नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी ने इन कलाओं के माध्यम से प्रतिभाओं के निखारने और कैरियर बनाने के अवसरों की भी बात की। आने वाले समय में बच्चों को जिस प्रतियोगिताओं और अगले मंचों पर जाना है उनके लिए टिप्स दिए और आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पधारे एडीपीसी अभय श्रीवास्तव ने कहा कि यह कलाएं बच्चों के सम्यक विकास के लिए हैं, जो बच्चे इनमें भाग लेते हैं, से ना केवल अपनी प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि दूसरे बच्चों को भी आगे बढ़ाने के लिए संदेश देते हैं। विकासखंड से लगभग 120 बच्चों ने भागीदारी करते हुए अपना प्रदर्शन किया इसमें जो बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं उन्हें संभागीय आयोजन में भाग लेने की पात्रता रहेगी।

संभागीय आयोजन में अन्य जिलों के साथ सागर जिले के इन कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। जिला स्तरीय कला उत्सव के परिणाम प्रथम स्थान इस प्रकार है-अभिव्यक्ति के लिए प्रतिवर्ष होने वाला यह आयोजन 12 प्रकार की कलाओं को उभारने के लिए मंच प्रदान करता है। इसमें गायन, वादन, चित्रकला मिट्टी के खिलौने एवं अन्य दूसरी विधाओं के माध्यम से बच्चों में कौशल विकसित करने के लिए उनके मार्गदर्शी शिक्षकों द्वारा निखार एवं प्रशिक्षित किया जाता है। सागर में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में सागर सहित पांच विकास खंडों के बच्चों ने भागीदारी कर अपनी कला का प्रदर्शन किया इस अवसर पर कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत करते हुए नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य सुधीर तिवारी ने इन कलाओं के माध्यम से प्रतिभाओं के निखारने और कैरियर बनाने के अवसरों की भी बात की आने वाले समय में बच्चों को जिस प्रतिभागिताओं और अगले मंचों पर जाना है उनके लिए टिप्स दिए और आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा कार्यालय से पधारे एडीपीसी अभय श्रीवास्तव ने कहा कि यह कलाएं बच्चों के सम्यक विकास के लिए हैं जो बच्चे इनमें भाग लेते हैं बिना केवल अपनी प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि दूसरे बच्चों को भी आगे बढ़ाने के लिए संदेश देते हैं विकासखंड से लगभग 120 बच्चों ने भागीदारी करते हुए अपना प्रदर्शन किया इसमें जो बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं उन्हें संभागीय आयोजन में भाग लेने की पात्रता रहेगी संभागीय आयोजन में अन्य जिलों के साथ सागर जिले के इन कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।

कार्यक्रम में निर्णायक अभिलाष चौबे, गगन राज, जोया खान, नीतू रजक दिव्या लोधी तथा हेमंत ताम्रकार थे। कार्यक्रम पश्चात एडीपीसी अभय श्रीवास्तव ने परिणाम की घोषणा की। एकल गायन उदित नारायण सांदीपनि विद्यालय रहली, चित्रकला कोमल गोस्वामी उत्कृष्ट विद्यालय सागर, मूर्ति कला सिद्धार्थ पटेरिया उत्कृष्ट विद्यालय सागर, खेल खिलौने हिमांशी पटेल पंडित रविशंकर शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर, नृत्य समूह सृष्टि अहिरवार और उनके साथी उत्कृष्ट विद्यालय सागर, कहानी वाचन मुस्कान लोधी सांदीपनी विद्यालय बंडा, समूह गायन लक्ष्मी और उनके साथी पंडित रविशंकर शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर, नाटक दक्ष और उनके साथी उत्कृष्ट विद्यालय सागर, संगीत वादन सुमित एवं साथी सांदीपनि विद्यालय रहली, एकांश भट्ट सेंट मेरी स्कूल सागर, एकल ताल वाद्य अच्युत मिश्रा पारस विद्या विहार सागर, नृत्य एकल प्राची सेन सांदीपनि एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विनीता नेमा ने किया, आभार कार्यक्रम की प्रभारी डॉक्टर शिवानी ताम्रकार ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर APC देवेंद्र चौबे,निलेश राजपूत, रेखा रैकवार, शिवाली साहू, शेफाली रावत दीपा चतुर्वेदी, सत्येंद्र सिंह राजपूत एवं उत्कृष्ट विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थेसाथ ही इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी एस यादव ने भी बच्चों को संबोधित किया एवं कलाओं को अवलोकित किया।
समीर पटेल पिता श्री सुभाष पटेल सदीपनि सी एम राइज विद्यालय गढ़ाकोटाजिला स्तरीय कला उत्सव में अपने स्कूल की रही धूम। गायन एकल में उदित नारायण पुराणी प्रथम, समूह वादन में सुमित पराशर, शौर्य मिश्रा, प्रशांत दुबे एवं तेजस्वनी सेंधिया प्रथम जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पांचों बच्चो को बधई द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले, एकल नृत्य(भरतनाट्यम) अमृता दुबे, एकल तालवाद्य (तबला)अनंत तिवारी, एकल वादन (हरमोनियम) समीर पटेल(संजरा ग्राम) गढ़ाकोटा, समूह नृत्य(बधाई)
यशिका सेन, कंचन पटेल, अनुज श्रीवास्तव, शिवांश राजपूत, समूह गायन(पचरा) नमो यादव, खुशी यादव, शिवानी यादव, अनन्य देव गुप्ता सभी विधार्थियो को बधाई।।











