कटनी

ग्रामीणों की एक पुकार मे विधायक ने लगवा दिया ट्रांसफार्मर

गुडेहा मे संजू भैया की जय जय कार से गुंजमान हुआ विजयराघवगढ़ विधानसभा

कटनी@शेरा मिश्रा। विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र अंतर्गत ग्राम गुडेहा केवट मुहल्ले मे वोल्टेज की भारी समस्या बनी रहती थी गुडेहा के लोगों ने विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक से कुछ दिन पूर्व नया ट्रांसफार्मर की मांग की विधायक श्री पाठक ने तुरंत नये ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश दिए जिसके उपरांत विधुत मंडल की टीम व विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की व्यक्तिगत टिम ने नवीन ट्रांसफार्मर लगाने की कार्यवाही पूर्ण करते हुए 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाकर ग्रामीणों को खुशी प्रदान की।

अत्यधिक खुशी के साथ ग्रामीणों ने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की जय जय कार की तथा बताया की दिपंचद रजक के द्वारा विधायक महोदय तक ग्रामीणों की समस्या पहुचाई गयी जिसका निराकरण करते हुए विधायक महोदय ने हम सब की तकलीफों को देखते हुए केवट मुहल्ले मे नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित कराया गया। अब बोलटेज की कमी नही रहेगी बच्चों को पढाई मे परेशानी नही होगी। सभी ग्रामीणो ने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे विधायक न कही है न होगे एक आवाज मे हमारी समस्या का निराकरण कर दिए हमे कभी तकलीफ नही होने देते उनतक जानकारी पहुची और निराकरण तुरंत होता है।

आभार प्रकट किया-
इस दौरान संजीत सिंह दीपचंद रजक कैलाश सिंह अनुज सिंह डाक्टर नसीर खान कैलाश साहू कोदूराम साहू रामचंद्र रजक अनोज केवट श्याम लाल केवट मारू केवट रामशरण साहू आनंद साहू रामू केवट सुजीत केवट सोनू केवट नंदकुमार केवट आदी ने आभार प्रकट कर जय जय कार की विधायक की।

(रिपोर्टर-शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Back to top button