कटनी

रावण निर्माण भूमि पूजन सम्पन्न, 100 फिट उचा बनेगा रावण

मध्यप्रदेश का सबसे प्रसिद्ध दशहरा कैमोर का माना जाता है, लाखो की संख्या मे जन सैलाब एकत्र होता है, विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की अध्यक्षता मे रावण दहन किया जाएगा

विजयराघवगढ़@शेरा मिश्रा। कैमोर उद्योगीक नगरी मे प्रति वर्ष दशहरा उत्सव बडे ही धुमधाम से मनाया जाता रहा है। कैमोर दशहरा महोत्सव मध्यप्रदेश मे अपनी पहचान बना चुका है प्रशिद्धियो के साथ भारतीय कला को बढावा देना व स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करना इस कार्यक्रम का प्रथम उद्देश्य रहा है। इस वर्ष भी दशहरा महोत्सव को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। सर्व प्रथम रावण पुतले का निर्माण पूजन के साथ किया गया दशहरा से दो माह पूर्व ही रावण निर्माण कार्य किया जाने लगा है।

प्लांट के अडानी फाउंडेशन व एसीसी सीमेंट प्लांट के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर दशहरा आयोजन के साथ रावण पुतला निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। रामलीला कमेटी का गठन कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। लगभग 100 फिट से अधिक का रावण बनाया जाएगा सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम होगे रामलीला मैदान मे कई प्रदेशों से व्यापारी व खेल कुछ के प्रोग्रामो की प्रस्तुति दी जाएगी। एक से एक झुले और झाकीया आकर्षण का केंद्र बनेगे। महिलाओं के लिए घरेलू उपयोगिता की सामग्री श्रंगार सामग्री व भवन सजावट आदी की दुकाने विषेश रुप से लगाई जाएगी।

रामलीला कमेटी का गठन-
अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट प्लांट पदाधिकारियों ने रामलीला दशहरा आयोजन को लेकर कमेटी गठित की जिसमे प्रमुख रूप से प्लांट हैड अतुल दत्ता दशहरा महोत्सव के चेयर मैन नियुक्त किए गये, प्लांट एचआर हैड दिनेश पाठक सचिव, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, रावण निर्माण कमेटी हैड शिव दिवान्गन, दुर्गा उत्सव कमेटी के प्रभारी सौरव दिक्षित, मेला ग्राउंड बैठक व्यवस्था इंचार्ज मुनी प्रसाद दुवे, सुरक्षा व्यवस्था के लिए सेक्वरटी हैड नियुक्त किए गये कुमावत सिंह, दशहरा महोत्सव मे सामिल मनोरंजन कार्यक्रम की बागडोर हितेश गोयल को सौपी गयी।

रामलीला मंचन स्थानीय कलाकारों के हाथो-
दशहरा उत्सव समिति व अडानी फाउंडेशन द्वारा हमेशा स्थानीय कलाकारों को बढावा दिया जाता रहा है इस वर्ष भी कटनी जिले के अंतर्गत बहोरिबंद से आकर रामलीला का मंचन करेगी।

आयोजन को लेकर प्रमुख तारीख-
रामलीला निर्माण के लिए भूमि पूजन 3 सितम्बर को प्लांट के प्रमुख अधिकारियों व समस्त यूनियन के पदाधिकारियों की उपस्थिति मे किया गया जिसमे प्रमुख रूप से एचआर हैड दिनेश पाठक ने मुजा सम्पन्न कराई सहयोगियों मे संजीव कुमार शिव दिवांगन सौरव दिक्षित मुनी प्रसाद दुवे कुवावत सिंह हितेश गोयल अभिताव राजन विसटन सर इंचार्ज केके तिवारी अनिल मौर्या पंकज पिडिया आदी। राम लीला कथा का शुभारम्भ मंच के माध्यम से कलाकार 18 सितम्बर से शुभारंभ करेगे। तथा नव दुर्गा माता का दरवार सुसज्जित कर 22 सितम्बर को वैदिक मंत्रो के साथ स्थापित की जाएगी। तथा विजयदशमी महोत्सव के दिन दुर्गा माता का विसर्जन किया जाएगा।

दशहरा मे रावण दहन विधायक की अध्यक्षता मे किया जाएगा-
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को 100 फिट रावण का दहन छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की अध्यक्षता मे किया जाएगा। दशहरा महोत्सव पर्व अडानी फाउंडेशन द्वारा रावण दहन एक विशेष आयोजन के रूप मे मनाया जाता है जिसमे रंगबिरंगी आतिशबाजी के साथ रावण पुतला तहन किया जाता है। दशहरा उत्सव कमेटी के तत्वावधान मे तीन दिनो तक भारतीय संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा किए जाएगे। सम्पूर्ण आयोजन कडी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पूर्ण होती है जगह जगह कैमरो से निगरानी पुलिस व्यवस्था व प्लांट की सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाते हैं। जिले के मुखिया कलेक्टर व एसपी भी इस आयोजन को लेकर बडी जाच पडताल कर सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती करते हैं ताकि कोई घटना दुर्घटना न हो।

(रिपोर्टर- शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Back to top button