छतरपुर

शीलिंग पब्लिक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित सेमिनार का आयोजन

छतरपुर। दिनांक 29.09.2025 (सोमवार) को नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय शीलिंग पब्लिक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में नगर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एच. पी. अग्रवाल के सुपुत्र एवं लंदन स्थित द क्लैरिटी हब के सी.ई.ओ. डॉ. शिवा अग्रवाल को आमंत्रित किया गया। डॉ. शिवा अग्रवाल ने यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है एवं वे भारत के साथ-साथ यू.एस., यू.के., नॉर्वे जैसे देशों में कार्य कर चुके हैं। मास्टर्स की पढ़ाई के दौरान उन्होंने 30 से अधिक देशों के विद्यार्थियों के साथ संवाद एवं सहयोग किया। उल्लेखनीय है कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा छतरपुर में ही हुई थी।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। विद्यालय के एम.डी. श्री संजीव आर. नगरिया एवं प्राचार्या श्रीमती ख्याति गौतम ने डॉ. शिवा अग्रवाल का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती संध्या श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए उनका शब्दों के माध्यम से अभिनंदन किया।

इसके पश्चात डॉ. शिवा अग्रवाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर मौखिक प्रस्तुति एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस क्षेत्र की उपयोगिता, संभावनाओं एवं भविष्य के परिप्रेक्ष्य को विद्यार्थियों के समक्ष सरल एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अनेक प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. शिवा अग्रवाल ने अत्यंत धैर्य और सरलता से उत्तर दिया। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों में तकनीकी विषयों को लेकर विशेष जिज्ञासा एवं उत्सुकता देखी गई।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के एम.डी. सर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
“आज आपने जो ज्ञान प्राप्त किया है, उस पर गंभीरता से विचार करें। इस प्रकार के अवसर ज्ञानवर्धन के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं।” इस अवसर पर डॉ. शिवा अग्रवाल को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 7वीं से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त:
प्राचार्या: श्रीमती ख्याति गौतम
उप-प्राचार्य: श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला, श्रीमती नम्रता राजपूत, श्रीमती रेशु अरजरिया, श्रीमती मोहिनी खरे
वरिष्ठ शिक्षकगण: श्री सन्तोष गुप्ता, श्री योगेश कौशिक, श्री सी.एम. मिश्रा, श्री रोहित नामदेव अन्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संध्या श्रीवास्तव द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।

Related Articles

Back to top button