उत्तरप्रदेश
छह लोगों ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

उत्तरप्रदेश। बांदा जनपद अंतर्गत छह लोगों ने खाया जहरीला पदार्थ कानपुर-बांदा मार्ग पर ईंट और झाड़ियां रख जाम लगाए आक्रोशित ग्रामीण। क्योटरा निवासी राजकली (25) ने रविवार दोपहर घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जौरही गांव निवासी रेखा (15) ने डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। खुहरंड गांव निवासी शालिनी (23) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बिसंडा के ओरन निवासी सुनीता (33) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को पता चला। मर्का कस्बा निवासी रेखा (22) ने किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। बिजलीखेड़ा निवासी लक्ष्मण (18) ने घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।