ट्रक की टक्कर से टूटे मासूम के हाथ-पैर, आक्रोशित ग्रामीणों लगाया जाम

उत्तरप्रदेश। बांदा जनपद अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 12 वर्षीय मासूम के दोनों हाथ और एक पैर टूट गया। जिला अस्पताल से कानपुर रेफर है। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कानपुर-बांदा मार्ग जाम कर दिया। मुख्य मार्ग चौड़ीकरण के आश्वासन पर मार्ग से हटे। तीन घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा।
पलरा गांव निवासी गोरेलाल का 12 वर्षीय बेटा जितेंद्र रविवार सुबह करीब 11 बजे पैदल सामान लेने दुकान जा रहा था। चिल्ला की तरफ जाए तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों हाथ और एक पैर टूट गए। घरवाले जिला अस्पताल ले गए, जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बांदा-कानपुर हाइवे को जाम कर दिया।
सूचना पर थानाध्यक्ष चिल्ला मौके पर पहुंचीं। आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों का रेला लग गया। ग्रामीणों की मांग थी कि सड़क का चौड़ीकरण कराया जाय। घायल किशोर के घरवालों को मुआवजा दिया जाए। कई बार सड़क चौड़ीकरण के लिए उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्रा पहुंचे। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण कराए जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण सड़क से हटे।