छतरपुर

खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: गिट्टी से भरा डंपर और रेत से भरे दो ट्रैक्टर जब्त

छतरपुर। जिले की राजनगर तहसील में खनिज विभाग ने अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी अमित मिश्रा के निर्देश पर सहायक खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही की, जिसमें इंस्पेक्टर अशोक दुबे, इंस्पेक्टर प्रभा शर्मा, तथा इंस्पेक्टर प्रभारी एवं सर्वे अधिकारी मुनेंद्र पटेल शामिल रहे।

कार्रवाई के दौरान गिट्टी से भरा एक डंपर और रेत से भरे दो ट्रैक्टर जब्त किए गए। सभी वाहनों को राजनगर थाने में सुरक्षित रखा गया है। खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध खनन और रेत परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button