हम पांच साल जनता के लिए लड़े और वो घर से भी नहीं निकले: आलोक चतुर्वेदी
विधायक ने कहा चुनावी नेताओं से बचकर रहना

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने अपने चुनावी जनसंपर्क में जनता को आगाह किया है कि वह ऐसे चुनावी नेताओं से बचकर रहें जो सिर्फ चुनाव के समय ही घर से निकलते हैं। इन नेताओं ने न तो कोरोनाकाल में जनता की सुध ली और न ही किसानों पर आयी आपदा के दौरान ये नेता घरों से निकले। ये मौसमी नेता हैं जो पार्टी की टिकिट मिलने पर ही सेवा करने का ढोंग रचते हैं। ऐसे चुनावी नेताओं से बचकर रहना ताकि हमें पांच वर्ष तक इन नेताओं को न भुगतना पड़े।
आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि हमने पांच वर्षों तक लगातार जनता की सेवा की है। जरूरतमंदों के लिए चाचा की रसोई खोली, किसानों की लड़ाई सड़क पर लड़ी, कोरोनाकाल में प्रदेश का पहला ऑक्सीजन बैंक खोला, युवाओं के लिए बड़े-बड़े खेल आयोजन किए, विधायकनिधि और निजी स्तर पर पूरे क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए। हर सुख-दुख में जनता के साथ पांच वर्षों तक खड़े रहे। याद करिये इन पांच वर्षों में भाजपा, बसपा और सपा से टिकिट लेकर आए ये नेता कितनी बार नजर आए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मप्र में प्रचण्ड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है हमें छतरपुर में भी कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलानी है ताकि छतरपुर जिले के विकास का धागा न टूट सके। श्री चतुर्वेदी ने सोमवार को छतरपुर नगर के बेलदार मोहल्ला, ठक्कर बाबा चबूतरा, खेरे की देवी वार्ड, गायत्री मंदिर के पीछे, हटवारा स्कूल के पास एवं ग्रामीण क्षेत्र में पलौठा, सरानी, तलवापुरवा, ललनजू का पुरवा, बड़ेरापुरवा, खौंप, निवारी एवं हर्रई का भ्रमण कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में आशीर्वाद मांगा।