छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
मतदान दिवस 17 नवम्बर और मतगणना दिवस 3 दिसम्बर शुष्क दिवस घोषित

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संदीप जी.आर. ने विधानसभा चुनाव में मतदान दिवस 17 नवम्बर और मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित किया है। मतदान दिवस के लिए शुष्क दिवस की अवधि 15 नवम्बर को सायं 6 बजे से 17 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक रहेगी। इसी तरह मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को संपूर्ण दिवस शुष्क दिवस रहेगा।
इस अवधि में छतरपुर जिले की सीमा में समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानें, समस्त रिसोर्ट बार (एफ.एल. -3 क), वाईन विक्रय हेतु स्वीकृत आउटलेट एवं अन्य अनुज्ञप्त केन्द्र डी-1 (आसवनी), बी-3 (ब्रअरी), सी.एस.-1बी (देशी मदिरा बॉटलिंग इकाई), एफ.एल.-9 (देशी मदिरा बॉटलिंग इकाई) तथा जिले में स्थित देशी मदिरा भाण्डागार एवं विदेशी मदिरा भाण्डागार से मदिरा का आयात/निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।