पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा जिला-सागर मध्यप्रदेश में पुस्तकालय विकास कार्यक्रम तथा पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 17 नवम्बर 2025 को महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ।

महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती द्वारा लिखित एवं संपादित लगभग 40 पुस्तकों के साथ उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित अन्य विद्वानों द्वारा लिखी गई पुस्तकों तथा डॉ० घनश्याम भारती द्वारा संपादित महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘सृष्टि’ के विभिन्न 13 अंकों की प्रदर्शनी पुस्तकालय विभाग की ग्रंथपाल श्रीमती शिम्पी मौर्या द्वारा लगाई गई। पुस्तक प्रदर्शनी में पूर्व प्राचार्य डॉ०एस०एम० पचौरी तथा महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों द्वारा संपादित पुस्तकों को भी रखा गया। विद्यार्थियों ने पैनी नज़र से पुस्तकों तथा पत्रिकाओं का अवलोकन किया।











