सागर
सप्त दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन

@गढ़ाकोटा पीएल पटेल। दमोह संसदीय क्षेत्र क्रमांक 07 की रहली विधानसभा के नगर शाहपुर में पं.विपिन बिहारी महाराज के मुखारविंद से न्यू दशहरा मैदान, शाहपुर में आयोजित संगीत मय सप्त दिवसी य श्रीमदभागवत कथा का श्रवनपान कराया जा रहा है कथा में राहुल सिंह लोधी सांसद (दमोह संसदीय क्षेत्र क्रमांक 07)ने अपनी गरमामई उपस्थिति प्रदान कर धर्म लाभ अर्जित किया नगर के धर्म प्रेमी जनमानस द्वारा पुण्यलाभ अर्जित किया जा रहा है। इस अवसर पर, नगर परिषद अध्यक्ष श्री देवराज सिंह लोधी शाहपुर स्थानीय धर्मप्रेमीजन उपस्थित रहे।













