महिला थाना एवं महिला सुरक्षा शाखा द्वारा विद्यालय में किया गया भ्रमण एवं छात्र-छात्राओं से किया संवाद

@छतरपुर- आशुतोष द्विवेदी। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा श्रीवास्तव एवं महिला सुरक्षा शाखा से उपनिरीक्षक तबस्सुम खान द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, छतरपुर में भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान विद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र–छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया एवं उन्हें जीवन में नकारात्मकता से दूर रहकर शिक्षा, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।
अधिकारियों द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा, प्रावधानों संबंधी जानकारी दी गई तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस सहायता लेने के संबंध में बताया गया। विद्यालय के आसपास या मार्ग में किसी भी प्रकार की समस्या हो संपर्क करें, छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021, महिला हेल्पलाइन नंबर इत्यादि साझा किए गए।
छात्र–छात्राओं को बताया गया कि वे समस्या की स्थिति में निडर होकर पुलिस से संपर्क करें तथा समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएं।











