मध्यप्रदेशराजनैतिक
नवनिर्वाचित सीएम मोहन यादव से कमलनाथ ने की मुलाकात

भोपाल। काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने की भाजपा विधायक दल के नेता मोहन यादव से मुलाकात की है। वीआईपी गेस्ट हाउस में मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ डॉ मोहन यादव से सौजन्य भेंट करने पहुंचे थे। वहीं, कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता निर्वाचित होने पर मोहन यादव को शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में विधिपूर्वक और राग-द्वेष से रहित होकर शासन करेंगे।
कमलनाथ से मुलाकात पर भाजपा विधायक दल के नेता मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की बेहतरी के लिए किसी से मिलने में कोई परहेज नहीं। कमलनाथ ने शिष्टाचार के नाते मुलाकात की है।