छतरपुरमध्यप्रदेश
भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया ने प्रचार के अंतिम दिन जनता से की भावनात्मक अपील

छतरपुर। विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन बुधवार को राजनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया ने विधानसभा के ग्राम बरद्वाहा, गढ़ा, सदना, कदौंहा, जटापहाड़ी, रिछाई, नयागांव, हटवाहा, नंदलालपुरा का तूफानी दौरा कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अंतिम अपील की। उन्होंने कहा कि अब राजनगर विधानसभा का भविष्य आप सभी के हाथों में है, यदि आपने अपने निर्णय में कोई गलती नहीं की तो निश्चित तौर पर हमारी विधानसभा का अगले पांच सालों में चहुंमुखी विकास होगा लेकिन यदि आपके निर्णय यदि गलत होता है यही 5 साल हमारी विधानसभा के पिछडऩे का कारण बन सकते हैं। जनसंपर्क के दौरान जनता ने दिल खोलकर भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया का स्वागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान करने की बात कही।