शिक्षको ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किया मोवाईल ऐप प्रशिक्षण
कटनी। विजयराघवगढ़ समग्र शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रशस्त मोबाईल ऐप प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 28 नवंबर से 29 नवंबर 2023 को शास. बालक मा.शा. विजयराघवगढ़ एवं शास. कन्या मा.शा. विजयराघवगढ़ में किया गया। जिला शिक्षा केन्द्र कटनी से जिला परियोजना समन्वयक के.के.डेहरिया एपीसी आई.ई.डी. श्री अनिल त्रिपाठी के निर्देशानुसार सर्वप्रथम बीआरसीसी थी सी.एम. मरकाम, एमआरसी श्री पवन पराशर मास्टर ट्रेनर द्वारा दो दिवसीय प्रशस्त मोबाईल एप प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
प्रशस्त मोबाईल एप प्रशिक्षण में बीएमी श्री गोपाल शंकर दीक्षित, श्री जयप्रकाश द्विवेदी, श्री एस. के. पेण्ड्रों, मास्टर ट्रेनर सीएसी श्री संदीप मित्रा, श्री गणेश खटीक, श्री संतोष कुमार मिश्रा, श्री अजय कुमार मिश्रा, श्री रामगोपाल सिंह, श्री सिया लाल चौधरी, श्री श्रीचंद पटेल, श्री राजीव तिवारी, श्री ब्रजभान सिंह, श्री महेन्द्र मिश्रा, श्री राकेश कुमार पटेल, श्री रघुराईदास, श्री सी.एल. चौधरी, श्री चंद्रशेखर जायसवाल, श्री रवि प्रकाश द्विवेदी, श्री सुनील सिंह, श्री सौरभ शर्मा, श्री संदीप पाण्डेय, श्री सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, श्री विपिन उरमालिया, श्री वृंदावन चौधरी, श्री राजा बर्मन भूत्य द्वारा आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया। प्रशस्त मोबाईल एप प्रशिक्षण में 21 तरह की दिव्यांगता का चिन्हाकन एप के माध्यम से किया जाना है।
इस प्रशिक्षण में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बच्चों की प्रारंभिक पहचान शिक्षकों की सहायता हेतु सी.आई.ई.टी. एन.सी.आर.टी. द्वारा प्रशिक्षण का मॉड्यूल तैयार कर शिक्षकों को प्रदान किया गया। समग्र शिक्षा अंतर्गत दो दिवसीय प्रशस्त मोबाईल एप प्रशिक्षण समापन में प्रशिक्षण की गंभीरता से लेते हुये शत् प्रतिशत बच्चों का चिंहाकन एवं प्रशस्त एप में 21 प्रकार की दिव्यांगता के आधार पर चिंहाकन करने के लिये सभी को निर्देशित किया गया। बी.आर.सी.सी. श्री सी.एस. मरकाम द्वारा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को भोजन की व्यवस्था भी की गई।
(प्रशांत मिश्रा शेरा- विजयराघवगढ़ कटनी)