पत्रकारों नें विभिन्न माँगो व समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

सागर@पीएल पटेल। पत्रकारों की विभिन्न (माँगो) समस्याओं को लेकर हमारा संगठन समय-समय पर शासन प्रशासन को अवगत कराता रहा है, पर अभी तक पत्रकारों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

देवेंद्र कश्यप जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ सागर इकाई ने जानकारी में बताया की मध्य प्रदेश शासन का इस ओर ध्यान आकर्षण करने हेतु और पहले किए गए आश्वासन को स्मरण कराने हेतु दिनांक 11 नवंबर मंगलवार 2025 को अपहरान्त सागर कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जिसमे सभी पत्रकार बंधुओ ने सैकड़ो की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोज का आयोजन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई साग़र द्वारा किया गया है उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में सागर संभाग के ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय अध्यक्ष एवं पत्रकार बंद होने पर चढ़कर भाग लिया सभी सागर जिला तहसील ब्लाक स्तर के सभी पत्रकार बंधुओं हृदय से आभार।

इस ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी सम्माननीय पत्रकारों की एकता का मजबूत शानदार प्रदर्शन शासन के सामने रखा जाए। सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से किया गया सभी बंधु पीलीकोठी के पास पहलवान बब्बा मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए, कार्यक्रम संपन्न हुआ।











