एक्शन में छतरपुर पुलिस: हाईकोर्ट में लंबित W/P 7436/21 के अंतर्गत वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए गए हैं

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण में दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया सवार वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट धारण करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दिनांक 20 नवंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक (50 दिन) का विशेष अभियान संचालित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का पालन कराने हेतु छतरपुर जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण ना करने के संबंध में स्कूल /कॉलेजों में , मोहल्लों कस्बों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत आज थाना यातायात द्वारा टारगेट अकैडमी सटई रोड छतरपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लगभग 110 छात्र छात्राओं को, 18 वर्ष के पूर्व बिना वैध लाइसेंस के वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन चालक एवं पीलियन राइडर को हेलमेट की अनिवार्यता, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट की अनिवार्यता, गति सीमा का उल्लंघन ना करने, लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, यातायात सिग्नल एवं संकेत का पालन करने,पुलिस एवं घायलों की सदैव मदद करने तथा इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने के साथ-साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने एवं कराने की समझाइस दी गई। उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट का वितरण किया गया। साथ ही छतरपुर नगर में पर पीए सिस्टम के माध्यम से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील के साथ-साथ जागरूकता संबंधी पंपलेट का वितरण किया गया।
यातायात पुलिस अपील करती है कि
✓ दो पहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीलियन राइडर अनिवार्य रूप से ISI मार्क का हेलमेट का उपयोग करें।
✓चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
✓कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जारी एडवाइजरी का पालन करें।
✓वाहनों में विजिबिलिटी हेतु रिफ्लेक्टर रेडियम अवश्य लगवावें।
✓हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।
यातायात नियमों का पालन करें घर सुरक्षित पहुंचे।
छतरपुर पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर।