मध्यप्रदेशशहडोलशहडोल संभाग

शहडोल संभाग की भूमि ‘वरदानी भूमि‘: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

हमारा देश 2047 तक आर्थिक महाशक्ति का होगा धनी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल, विंध्य क्षेत्र, देश के विकसित क्षेत्र में रहेगा आगे: उप मुख्यमंत्री

शहडोल। उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि शहडोल संभाग की भूमि वरदानी भूमि है यहां मां नर्मदा का उद्गम स्थल है यहां खनिज संपदा का अपार भंडार है। उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने में शहडोल संभाग का बहुत बड़ा योगदान है, शहडोल संभाग में अपार खनिज संसाधन है, जो सरकार को वित्तीय क्षेत्र में मजबूत बनता है। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने भी शहडोल संभाग के विकास के क्षेत्र में कई कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि जब शहडोल जिले से उमरिया जिले को बनाया गया तब शहडोल जिला छोटा न लगे इस कारण से शहडोल को संभाग बनाया गया तथा शहडोल को उमरिया, कटनी एवं रीवा से जोड़ने के लिए सड़कों का निमार्ण कराया गया। उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल शुक्रवार को शहडोल में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि हमारी सरकार विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए भी कईअनेक कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि हमारे विंध्य क्षेत्र के बाणसागर बांध में आईलैंड बनाया है जो की शहडोल जिले के सरसी ग्राम में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र के लोग मालदीप एवं लक्षद्वीप ना जाकर इस सरसी रिसोर्ट में मालदीप एवं लक्षद्वीप जैसे माहौल का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसे ही कई अनेक निरंतर कार्य विंध्य क्षेत्र के लिए करती रहेगी और एक दिन विंध्य क्षेत्र हिंदुस्तान में सबसे विकसित क्षेत्र में आगे रहेगा। उन्होंने कहा कि बिंध्य क्षेत्र के रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाया गया है। जब विध्य क्षेत्र के रीवा में सोलर प्लांट लगाया गया तब इस सोलर प्लांट की प्रशंसा अमेरिका एवं ब्रिटेन के बड़े-बड़े अखबारों में भी की गई थी, जो हमारे विंध्य क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है।

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरकार बनने के बाद मुझे जब प्रभारी मंत्री का प्रभार दिया जा रहा था तब मैंने शहडोल जिले का प्रभार लेने का निर्णय किया था। उन्होंने बताया कि मैं इससे पहले भी मैं शहडोल जिले का प्रभारी मंत्री रहा हुं उस समय मुझे शहडोल की जनता ने काफी प्यार और इस्नेह दिया था, मुझे वही प्यार और इस्नेह फिर से यही खींच लाया और मैंने शहडोल जिले का प्रभार लिया।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था स्थिति में हमारा देश 11वीं रैंक से 5वीं रैंक पर आ गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश 2047 तक आर्थिक महाशक्ति का धनी होगा। श्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार गांव एवं शहर के हर घर में नल से जल देने का कार्य कर रही है। जिससे जनमानस को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े और सुगमता के साथ पानी उपलब्ध हो। आयोजित कार्यक्रम सम्मान समारोह का संचालन समाजसेवी संतोष लोहानी कर रहे थे।

आयोजित सम्मान समारोह में विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, जिला योजना समिति सदस्य श्री कमल प्रताप सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ.गिरीस बी रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश मिश्रा, डॉ एससी त्रिपाठी, जनअभियान परिसद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय, समाजसेवी श्री रोजश्वर उदानिया, सहित काफी संख्या में अन्य समितियों के सदस्यगण, समाजसेवी, चिकित्सक उपस्थित रहे। समारोह में शहडोल जिले के गणमान्य नागरिकों द्वारा उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल को सम्मानित भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button