उत्तरप्रदेश
बड़ी खबर: मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड में लगी भीषण आग, खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला जा रहा
कई बच्चे झुलसे, बचाव कार्य जारी,10 बच्चों की मौत की खबर

उत्तरप्रदेश। झांसी मेडिकल कॉलेज में एक बड़ी दुर्घटना की खबर है। अस्पताल के चाइल्ड वार्ड (NICU- Neonatal Intensive Care Unit) में आग लग गई है. अब तक 37 बच्चों को वार्ड से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. खिड़की तोड़कर चाइल्ड वार्ड में भर्ती बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है।https://youtu.be/W_qiaXOuHSU?si=WUsP5lVQtsPVNBprलगने की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. मौके पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीमें मोके पर मौजूद हैं. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. वही 10 बच्चों की मौत की खबर भी आरही है।











