बेसुध प्रशासन: जिला अस्पताल परिसर में कुत्ते नोंच रहे थे शिशु का शव, लोगों की शिकायत पर प्रबंधन ने ली सुध

दमोह। जिला अस्पताल परिसर में रविवार रात आवारा कुत्ते एक अज्ञात नवजात शिशु के शव को नोंच रहे थे। इसे देखकर लोग सहम गए और कुत्तों को भगाने का प्रयास करते हुए अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद शव को सुरक्षित शव गृह में रखवाया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर नवजात का शव अस्पताल परिसर में किसने फेक दिया।
आरएमओ डॉ. विशाल शुक्ला ने बताया कि जहां पर अस्पताल का मेडिकल वेस्ट फेंका जाता है, वहीं पर नवजात मेल शिशु का शव कुत्ते लेकर घूम रहे थे। उनके पास सूचना आई तो उन्होंने सुरक्षा गार्ड को वहां पर भेजा और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि जानकरी लेने पर पता चला कि अस्पताल में 48 घंटों के अंदर किसी भी नवजात की मौत नहीं हुई है। वे इस मामले की जांच करवा रहे हैं कि आखिर यह शव यहां कैसे आया।