ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा संपन्न

सागर। गढ़ाकोटा में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अपना स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह मना रहा है। और प्रतिवर्षनुसार दिसंबर महीना के दूसरे पखवाड़ा को ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत मनाया जाता है। जिसमे ग्राहक जागरूकता के संबंध में आयोजन, व्याख्यान माला, शिविर,जागरूकता आयोजन, विद्यालय,कालेज ,कोचिंग संस्थाओं में विद्यार्थी जागरूकता हेतु कार्यशाला, मातृशक्ति जागरूकता हेतु विशेष शिविर वर्ग,बाजार में आम उपभोक्ता के बीच नुक्कड़ चर्चा,जागरूकता पंपलेट,ब्रोशर वितरण, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी में हो रही धोखाधड़ी आदि की चर्चा, सायबर क्राइम, फ्रॉड, मोबाइल आदि से जालसाजी पर जागरूकता, आदि आयोजन संचालित किए जाते है। महाकौशल प्रांत के अंतर्गत जिला सागर पखवाड़ा शुभारंभ आयोजन तहसील कार्यालय गढ़ाकोटा में किया गया। एवम रहली में एक महिला ग्राहक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि श्री मुकेश नामदेव जी सहायक ब्लाक प्रबंधक एवम माइक्रो फाईनांश विशेषज्ञ एवम मुख्य वक्ता के रूप में विषय विशेष् और मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक रहली के उप ब्लाक प्रबंधक श्री उत्तम कोरी जी , आयोजन संचालक के रूप में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष और प्रांत सह प्रचार प्रमुख श्रीराम साहू ने ग्राहक पंचायत के स्थापना के उद्देश,लक्ष्य एयर मुख्य कार्य पर प्रकाश डाला। श्रीमती लीला कुर्मी ने महिला किसानों की समस्याओं और उसके उपायों पर चर्चा की। सभी महिलाओ को रोजगार सृजन के संबंध में भी बहुत लाभदायक जानकारी प्रदान की गई। उनको बैंक से मिलने वाली लोन, सरकारी सब्सिटी आदि से रोजगार कैसे बढ़ाएं बताया गया।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)