विधानसभा के बजट सत्र में बिजावर विधानसभा को मिली तीन बड़ी सौगातें
विकास कार्यों के लिए बजट सत्र में मिले 18 करोड़ 36 लाख 75 हजार विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने जनता की ओर से सरकार का जताया आभार

छतरपुर। मध्यप्रदेश में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र में तीसरे दिन प्रदेश का बजट पेश किया गया। इस बजट में छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा को तीन बड़ी सौगातें मिली हैं, जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदेश सरकार का आभार जताया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजावर विधानसभा में जो तीन सौगातें मिली हैं, उनके तहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ा-कांटी में एक डैम बनाया जाएगा जिसकी लागत 7 करोड़ 16 लाख 98 हजार रुपए है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैरा में 10 करोड़ 79 लाख 77 हजार की लागत से डैम का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुलगंज कुर्रा मार्ग पर दो पुलिया एवं बूदौर पहुंच मार्ग पर एक पुलिया का निर्माण किया जाएगा, जिनकी लागत 40 लाख रुपए है। विधानसभा के बजट सत्र में इन सभी कामों को बजट मिलने के बाद क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है और उनकी ओर से बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू के द्वारा प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया गया है। विधायक श्री शुक्ला ने कहा है कि उक्त डैम का निर्माण होने से जहां स्थानीय किसानों को होने वाली पानी की किल्लत से निजात मिलेगी, तो वहीं विभिन्न मार्गों पर पुलियों का निर्माण होने से आवागमन सुगम होगा।