कैमोर नगर परिषद द्वारा विधायक का स्वागत, सम्मान बना चर्चा का विषय

कटनी। कैमोर नगर परिषद के जन प्रतिनिधियों की विचारधारा हमेशा सबसे अलग देखी गयी है यह वही नगर परिषद है जहा अध्यक्ष मनीषा शर्मा व पूर्व उपाध्यक्ष अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट जन प्रतिनिधि के रूप मे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर नगर को विकसित कर विकास की गंगा बहा रहे हैं। इन्हीं की सोच और विचार धारा ने मध्यप्रदेश मे स्वच्छता मे दूसरा स्थान प्राप्त किया वही एक वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश की नगर परिषदों मे सर्व प्रथम कैमोर नगर परिषद ने 100 फिट उचा ध्वज फहरा कर विजयराघवगढ़ विधानसभा का नाम गौरवान्वित किया। यही नही रद्दी सामग्री से गार्डन का निर्माण चिल्ड्रन पार्क जैसी सुविधाओं के लिए भी कैमोर नगर परिषद का नाम सबसे आगे देखा गया।
ऐसी विचार धारा वाले जन प्रतिनिधि जहा हो वहा प्रत्येक आयोजन अनोखे ही होते हैं। इसी तारतम्य मे कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट तथा पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय पप्पू शर्मा द्वारा विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के तत्वावधान मे पांचवी वार विजयी होने की खुशी मे नगर परिषद के समस्त पार्षदों की सहमति के साथ विशाल और विख्यात स्वागत सम्मान किया गया मिठाईयों से अपने विधायक को तौल कर खुशी मनाई इस अवसर पर समस्त नगर परिषद के पार्षद सभी भाजपा के भंडल व पदाधिकारियों के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही।
विधायक ने खोला दिल-
विजयराघवगढ़ विधायक स्वागत के पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट से विधायक ने पूछा क्या क्या चाहिए अभी स्वीकृत करता हु विधायक की उदारता देख संतोष केवट ने सर्व सुविधा युक्त इंडोर स्टेडियम और उप लोक सेवा केन्द्र की मांग की विधायक ने तुरंत स्विक्रती प्रदान करते हुए नगर को सौगात दी जिस पर उपस्थित जनो ने अपने विधायक की जय जय कार की।
(रिपोर्टर- प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)