अयोध्या में रामलला और छतरपुर में लड्डू गोपाल की होगी प्रतिष्ठा
19 से 22 जनवरी तक होगा लड्डू गोपाल प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, 19 जनवरी को नंदीबाला मंदिर से निकलेगी कलशयात्रा

छतरपुर। आगामी 22 जनवरी का प्रत्येक सनातनी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा क्योंकि इस दिन 500 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में जन-जन के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला सरकार की भव्य मंदिर में प्रतिष्ठा होना है, इसी बीच छतरपुर वासियों के लिए यह खुशी दोगुनी होने वाली है क्योंकिं यहां भी बहुप्रतीक्षित लड्डू गोपाल मंदिर में भगवान लड्डू गोपाल व राधा-कृष्ण जी की प्राण प्रतिष्ठा होना है । जिसके लिए तैयारियां लगातार जारी है ।
श्रीराम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी ने बताया स्थानीय पुलिस लाईन रोड पर भगवान लड्डू गोपाल जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है जिसमें आगामी 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है । 19 जनवरी को कलशयात्रा , पंचांग पूजन व अग्निस्थापन , 20 को प्रतिमाओं का अधिवास, 21 को विविध कलशजल स्नान व हजारा भरा जाएगा व 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा, हवन शांति के साथ प्रसाद वितरण होगा ।
कार्यक्रम की तैयारियों के लिए छत्रसाल स्मारक में समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें महोत्सव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई । बैठक में राकेश तिवारी, प्रमोद सोनी, प्रमोद रावत, गिरजा पाटकर, डालडे मातेले, संजू त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, प्रदीप सेन, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रद्युम्न गुप्ता लालू , मगन पंडित, सेठ पिपरसानियां,भोले गुप्ता, भोले साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
19 जनवरी को नंदीबाला मंदिर से निकलेगी कलशयात्रा- श्री लड्डू गोपाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत 19 जनवरी को ग्वालमगरा तालाब स्थित नंदीबाला मंदिर से भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी जिसमें तथा पर आरूढ़ भगवान लड्डू गोपाल जी नगर भ्रमण करेंगे उक्त कलशयात्रा चौक बाजार, महल रोड, छत्रसाल चौक होते हुए लड्डू गोपाल मंदिर पहुंचेगी तत्पश्चात आगामी 4 दिन प्रतिष्ठा की पूजा-अर्चना चलेगी । कलशयात्रा में रथ पर भगवान लड्डू गोपाल जी विराजमान रहेंगे साथ ही बग्गी में सजीव झांकी, डीजे , बैंड आदि के साथ महिलाएं कलश लेकर चलेंगी व बड़ी संख्या में श्रृद्धालु जन शामिल होगे। समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से कलशयात्रा व संपूर्ण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है।