छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
जनहित और विकास के लिए भाजपा को बहुमत से जितायें: ललिता यादव
वार्ड 29 और 30 के मतदाताओं ने फूल माला पहनाकर दिलाया विजयश्री का भरोसा

छतरपुर। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने शनिवार को छतरपुर शहर के वार्ड 29 और 30 में जनसंपर्क करके जनहित और विकास के लिए भाजपा को जिताने की अपील की। वार्डों में मतदाताओं ने उन्हें फूलमाला पहनाकर विजयश्री का भरोसा दिलाया।
वार्ड में पहुंचने पर श्रीमती ललिता यादव का सभी ने गर्मजोशी के साथ परंपरागत तरीके से स्वागत किया। वार्डवासी उनके साथ जयकारे लगाते वार्ड भ्रमण पर निकले। घर-घर जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बुजुर्गाें के पैर छूकर जीत का आर्शीवाद मांगा। महिलाओं ने उनके पक्ष में नारे लगाये और उन्हें फूल मालाएं पहनाकर छतरपुर में कमल खिलाने का भरोसा दिलाया। वार्ड के लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती ललिता यादव ने किसी का नाम लिए बिना कहा पिछले पांच सालों तक जिनके पास जिम्मेदारी रही उन्होंने सडक, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराईं। वे उद्योगपति, पूंजीपति और शासक हैं जिनसे आम आदमी का मिलना भी आसान नहीं रहा है अबकी बार शासक नहीं ललिता यादव के रूप में अपना सेवक चुनिये। जिसे आपने एक बार नगर पालिका अध्यक्ष और दो बार विधायक के रूप में अपना आर्शीवाद देकर सेवा का मौका दिया था। अब चौथी बार आर्शीवाद दीजिये, वचन देती हूं मैं सदैव जनसेवक की तरह आपकी सेवा करूंगी।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने महिलाओं से लाडली बहना योजना की राशि उनके खातों में आने की जानकारी ली और कहा कि सरकार की लाडली बहना योजना से महिलाओं का समाज में सम्मान बढा और आत्मनिर्भरता का एहसास हुआ है। ऐसी तमाम जनहितकारी योजनाओं के सतत संचालन और विकास के लिए भाजपा को जिता कर सरकार बनाना जरूरी है। इसलिये 17 नवंबर को मुझे अपना आर्शीवाद देते हुए कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर छतरपुर में कमल खिलायें।