मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

नशे में स्कूल बस चलाने से पेड़ से टकराई बस 40 बच्चे थे सबार, 14 बच्चें गंभीर

मध्यप्रदेश। सागर जिले के रहली में नशे में बस चलाने से एक स्कूल बाईपास चौराहे पर क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल की बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। स्कूल बस में करीब 40 बच्चे सवार थे जिसमें 14 बच्चों को गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर पवन नशे में तेज रफ्तार में बस चल रहा था. बच्चों ने मना भी किया लेकिन उसके बाद भी ड्राइवर नहीं माना जिसके बाद बाईपास चौराहे के आगे बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. बस पेड़ से टकराते ही चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल बस क्रमांक एमपी 34 पी 0115 रहली में बाईपास चौराहे पर क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल की बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। स्कूल बस में करीब 40 बच्चे सवार थे जिसमें 14 बच्चों को गंभीर चोटें आई है। सभी बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद सागर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर पवन नशे में तेज रफ्तार में बस चल रहा था. बच्चों ने मना भी किया लेकिन उसके बाद भी ड्राइवर नहीं माना जिसके बाद बाईपास चौराहे के आगे बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. बस पेड़ से टकराते ही चीख-पुकार मच गई।

आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्चों को बस से नीचे उतारा और 108 डायल कर एंबुलेंस की मदद से उन्हें रहली स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां इलाज के बाद उन्हें सागर रेफर किया गया है। बस में सवार छात्र अवनीश जैन ने बताया कि क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं. बस स्कूल से आ रही थी. पहले ड्राइवर ने बस से एक साइकिल वाले को टक्कर मार दी. वहीं, बस ओवर स्पीड में थी. हमने बस मालिक को फोन लगा कर बताया कि ड्राइवर बस तेज चला रहा है.तभी बस की टक्कर पेड़ से हो गई. इस हादसे में आगे बैठे बच्चों को गंभीर चोटें आई है।

हादसे में स्कूल स्टाफ ने बरती लापरवाही-
स्कूल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर बस दुर्घटना होने के बाद भी स्कूल स्टाफ और मैनेजमेंट ने बच्चों की कोई सुध ली. न ही स्कूल स्टाफ अस्पताल पहुंचा और न ही फोन के जरिए बच्चों की कोई खोज खबर ली. खबर के मुताबिक, अस्पताल में अंदर ले जाने के लिए एक ही स्टेचर था, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए का बजट होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।

मामले में SDM गोविंद दुबे का कहना है क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल की बस लौटते समय हादसे का शिकार हुई है. इसमें 40 बच्चे सवार थे पेड़ से टक्कर होने से 14 बच्चों को चोट पहुंची है. सभी बच्चों को जिला अस्पताल रेफेर किया गया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जिसकी लापरवाही सामने आएगी उस पर एक्शन लिया जाएगा।

(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button