जिला पंचायत सीईओ ने मॉडल ग्राम पंचायत की समीक्षा एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजना वाटरशेड 2.0 के अन्तर्गत कार्यों का किया निरीक्षण

छतरपुर। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजना वाटरशेड 2.0 के अन्तर्गत कार्यों का ग्राम हीरापुर में मियांबाकी वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान खरपतवार को तत्काल साफ करने के निर्देश किए गए।
ग्राम पंचायत जखरोनकलां में सी.एच. सी. वृक्षारोपण कार्य के निरीक्षण दौरान वहां भी खरपतवार की साफ सफाई करने के निर्देश दिये। सी.एच.सी. के निरीक्षण के दौरान फर्श और दीवालों में दरार आने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल सुधार कार्य करने के निर्देश दिये। तदोपरान्त चल रहे डग आउट प्वाईन्ट का कार्य देखा कार्य संतोषजनक पाया गया।
ग्राम पंचायत विजयपुर में वर्ष 2022-23 में निर्मित तालाब का निरीक्षण किया गया। कार्य संतोषजनक पाया गया। तदोपरान्त वृक्षारोपण का कार्य में पानी की कमी, थाला बनाये जाने एवं खरपतवार को तुरन्त साफ करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत कसार में निर्मित नवीन तालाब के निरीक्षण दौरान बण्ड का कार्य पूर्ण पाया गया, वेस्ट वियर का कार्य प्रगतिरत पाया गया, जिसमें पिंचिग के पत्थर डाले जा रहे थे। जिसको इसी वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये एवं मौके पर कार्य का स्टीमेट न होने की वजह से विकासखण्ड समन्वयक तकनीकी पर नाराजगी व्यक्त की गई। ग्राम पंचायत अमरपुरा में डग आउट पाइंट का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पाया कि खुदाई के दौरान पत्थर आ गया है पत्थर को तुरंन्त हटवाकर तीन दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
उक्त कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की विकासखण्ड समन्वयक तकनीको को निर्देश दिये कि कार्य को तीव्र गति से संचालित कर पूर्ण किया जावे। इसके उपरान्त ग्राम पचायत किशनगढ़ में मॉडल ग्राम पंचायत की समीक्षा बैठक ली गई। इसके अलावा अन्य कार्यों के साथ-साथ तालाब का भी निरीक्षण किया गया, ग्राम पंचायत झरकुवां में वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान श्री भूपेन्द्र सिंह गौतम जिला परियोजना अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर, अंजना नागर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिजावर, श्री ओ.पी. द्विवेदी सहायक यंत्री मनरेगा एवं विकासखण्ड समन्वयक तकनीकी और भूगर्भ में साथ रहे।











