पुलिस की सजगता एवं त्वरित कार्यवाही से बची एक युवक की जान

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक जिला छतरपुर द्वारा छतरपुर पुलिस को निरंतर संवेदनशील सोच के साथ पुलिसिंग करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है एवं जनता के बीच के संवेदनशील विषयों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु भी सख्त निर्देश लगातार पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के दिये जा रहे है।
दिनांक 29-30/01/2024 के दरमियानी रात को थाना नौगांव प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश सिंह को जरिये मोबाइल से जानकारी मिली कि नौगांव निवासी एक युवक के द्वारा अपने परिजनों को बताया जा रहा है कि वह आत्महत्या कर रहा है। जो सूचना को थाना प्रभारी नौगांव द्वारा गंभीरता से लिया जाकर तत्परता से एक पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर भेजी गई। युवक की लगातार तलाश के चलते युवक के द्वारा अपनी वर्तमान स्थान के संबंध में जानकारी नही दी जा रही थी। पुलिस टीम एवं युवक के परिवारजनों द्वारा लगातार तलाश कर तकनीकि एवं अन्य माध्यम से लगभग 01 घंटे के अथक प्रयास से युवक को स्टेडियम में दस्तयाब कर लिया गया। युवक को जब दस्तयाब किया गया उस समय युवक के द्वारा अपने शरीर के विभिन्न जीवनाधार अंगो को क्षतिग्रस्त कर घायल किया गया था। जिसे तुरंत सी.एच.सी. नौगांव पहुँचाया गया।
वहां से उसे झांसी रिफर किया गया वर्तमान में युवक झांसी में इलाजरत है। मौके पर उपस्थित डॉक्टर द्वारा बताया गया कि युवक के शरीर से काफी मात्रा में खून बह चुका है। अगर पुलिस को युवक को ढूढने में थोडी देर होती तो युवक को बचाना असंभव रहता। इसप्रकार छतरपुर पुलिस की सजगता एवं तत्परता से की गई त्वरित कार्यवाही से युवक की जान बचाई जा सकी। युवक के परिजनों द्वारा पुलिस की कार्यवाही से प्रसन्न होकर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। बहरहाल युवक के द्वारा की गई घटना के पीछे के कारण के संबध में विस्तृत जांच जारी है।
पुलिस टीम का विशेष योगदान- अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश सिंह, सउनि शिवदयाल थाना नौगांव, आरक्षक मुकेश विल्थरे, आरक्षक आदित्य, आरक्षक यादवेन्द्र थाना नौगांव की भूमिका रही।