छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

पज्जन चतुर्वेदी के समर्थन में रोशनी यादव ने किया तूफानी जनसंपर्क

वकीलों से मिले कांग्रेस प्रत्याशी, वार्डों और ग्रामों में लिया आशीर्वाद

छतरपुर। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है प्रत्याशियों के पक्ष में बड़े नेताओं की सभाएं एवं जनसंपर्क दौरे भी तेज हो गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के समर्थन में कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री एवं बुन्देलखण्ड की स्टार प्रचारक रोशनी यादव ने विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन ग्रामों में नुक्कड़ सभाएं कर कांग्रेस के समर्थन में मतदान की अपील की।

इस मौके पर रोशनी यादव ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से मप्र और बुन्देलखण्ड के इस हिस्से पर भाजपा की सरकार काबिज है लेकिन आज भी हमारा क्षेत्र शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव 10 सालों तक विधायक और मंत्री रहीं लेकिन फिर भी उन्होंने इस क्षेत्र के लिए ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे उपलब्धि कहा जाए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार छतरपुर विधानसभा सहित समूचे क्षेत्र में कांग्रेस की लहर है, इसलिए प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनवाने के लिए कांग्रेस को जिताएं। रोशनी यादव ने ग्राम सलैया, आमखेरा, नदगांय, लक्ष्मनपुरा, गोरा, ढिलापुर, धामची और मुवासी में नुक्कड़ सभाएं कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने भी मंगलवार को तूफानी जनसंपर्क करते हुए कई वार्डों और ग्रामों में जनता से वोट की अपील की। उन्होंने सबसे पहले महाराजा कॉलेज के सामने, शैफरोन लॉन के समीप, गाड़ीखाना, बैनीगंज मोहल्ला, शहनाई  गार्डन के समीप जाकर घर-घर जनसंपर्क किया तो वहीं अदालत पहुंचकर वकीलों से भेंट करते हुए उनसे भी आशीर्वाद मांगा। विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि जनता यदि इस बार कांग्रेस को आशीर्वाद देकर उन्हें विधानसभा भेजती है तो वे छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए एक बड़ी योजना पर काम करेंगे। तदोपरांत उन्होंने छतरपुर पधारे संत स्वामी किशोरदास जी महाराज का आशीर्वाद लिया। शाम को उन्होंने क्षेत्र के ग्राम श्यामरा, बारी, खबरी, बरद्वाहा, पिड़पा, कलानी, मोरबा का सघन दौरा करते हुए जनता से आशीर्वाद मांगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button