मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

पुलिस परेड ग्राउंड छतरपुर में ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर

आकस्मिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन उपकरणों एवं संसाधन का उपयोग कर हुआ प्रयोगात्मक प्रशिक्षण

मध्यप्रदेश। पुलिस परेड ग्राउंड छतरपुर में ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर आकस्मिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन उपकरणों एवं संसाधन का उपयोग कर हुआ प्रयोगात्मक प्रशिक्षण। आज दिनांक 9 फरवरी 2024 को पुलिस परेड ग्राउंड पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में छतरपुर जिले के ग्राम/ नगर रक्षा समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों, एवं पुलिस विभाग के लिए उनकी महत्ता के बारे में बताया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था, यातायात , सूचना संकलन , चुनाव, त्योहारों, अपराध रोकथाम, गश्त आदि दायित्वों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।

साथ ही चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा आकस्मिक स्थिति में हृदयाघात से बचाव हेतु सीपीआर प्रशिक्षण, एवं प्राथमिक उपचार संबंधी इत्यादि प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया।
आपदा से बचाव हेतु स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स एवं आपदा मित्र टीम द्वारा आपदा के दौरान क्या ध्यान दें, क्या सावधानी बरतें, बताया गया। एवं आगजनी, भूकंप, नदी, नहर, खाई इत्यादि में फसे होने से बचाव हेतु संबंधित उपकरणों एवं संसाधनों का उपयोग कर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने सभी सदस्यों को क्षेत्र में हो रही कोई भी संदिग्ध गतिविधि, संदिग्ध व्यक्तियों, लंबे समय से किसी स्थान पर बिना आवश्यक कार्य के रह रहे व्यक्ति तथा आगामी चुनाव के परिपेक्ष्य में क्षेत्र में माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों के बारे में सही सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। जिला दंडाधिकारी छतरपुर एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने सभी रक्षा समिति सदस्यों द्वारा निस्वार्थ भाव से पुलिस का सहयोग करने पर उन्हें धन्यवाद दिया।

साथ ही पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दें, साथ ही पुलिस कल्याण के जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ऐसे कार्यक्रमों में इन्हें भी आमंत्रित किया जाए।

कार्यक्रम के अंत में जिला दंडाधिकारी कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी रक्षा समिति सदस्यों को ड्यूटी हेतु ड्रेस, डंडे, कैप, सीटी आदि वितरित किए गए।
शिविर में सम्मिलित सभी सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करने एवं करवाने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु भी प्रशिक्षित किया गया तथा साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु साइबर एडवाइजरी भी बताइ गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री विक्रम सिंह, सीएसपी श्री अमन मिश्रा, एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम, एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन, एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीओपी खजुराहो श्री सलिल शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक दलवीर सिंह मार्को, स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स एवं आपदा मित्र टीम, चिकित्सा विशेषज्ञ, तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी सहित जिले के विभिन्न थानों के लगभग 500 ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button