वन विभाग की लापरवाही के चलते गढा़कोटा क्षेत्र में एक महिने में दूसरे तेंदूए की मौत
खेत में लगे करंट के तारों की चपेट में आने से हुई मौत खबर को दबाने में लगा वन अमला

मध्यप्रदेश। सागर जिले के गढाकोटा तहसील के ग्राम मुर्गा दरारिया के जंगलों से लगे एक खेत में कल तेंदुआ देखने से ग्रामीण दहशत में थे वहीं जानकारी देने पर वन विभाग की टीम भी पहुंची थी वही ग्रामीण दामोदर पटेल ने बताया कि वह कल सुबह जंगल गया था जहां उसने देखा कि तेंदुआ गाय को खा रहा है घबराकर वह गांव वापस आ गया और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी वहीं वन विभाग के अधिकारी सूचना देने के बाद पहुंचे सर्चिंग टीम को तेंदूए का कोई पता नहीं चला और टीम खाली हाथ वापिस लौट आई।
वही जानकारी के लिए बता दे कि लंबे समय से इस क्षेत्र में तेंदुआ घूमने की सूचना वन विभाग की टीम को भी थी.जब फंदे में तेंदुए के फसे होने की जानकारी मिली तो एहतियात के तौर पर वही वन मंडल के अधिकारियों ने आनन-फानन में सूचना मिलने पर मौके पर वीडियो फोटो खींचने के लिए किसी को घटनास्थल पर जाने तक नही दिया क्योंकि जानकारी के अनुसार तेंदुए की मौत हो चुकी थी इसलिए वन विभाग ने तत्काल ही तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर के लिए रवाना कर दिया।हालाकि रेंजर अभिनव दिवाकर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मामले में तेंदुए की मौत की पुष्टि की है।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्म लाल पटेल गाढ़कोटा सागर)











