मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथ्य कार्यक्रम का ग्राम पंचायत सजरा में लाइव प्रसारण देखा गया
सागर। जिले के गढ़ाकोट अंतर्गत ग्राम पंचायत सजरा कार्यालय में ग्राम पंचायत सरपंच सचिन सहायक सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका की उपस्थिति मैं ग्राम की महिलाओं को सूचना प्रदान कर एकत्रित हुई मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी के मंडला में आयोजित मुख्य अतिथ्य के कार्यक्रम लाडली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से आर्थिक सहायता राशि हस्तांतरण की गई।
उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने जिनके लाडली बहन फॉर्म रह गये है, सरपंच सचिव से जानकारी चाहिए सरपंच सचिव ने कहा कि आगामी आदेश आते ही पोर्टल खुलेगा तब आप सभी जो लाडली बहन रह गई हैं उनके फॉर्म भरने की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जाएगी।
कार्यक्रम में पधारे सभी लाडली बहन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारी हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी गई। सभी ने मुख्यमंत्री जी का आभार माना। कार्यक्रम में अंकित मिश्रा सरपंच हरगोविंद यादव जी सचिव दयाराम की सहायक सचिव सुनीता पटेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नर्मदा बाई पटेल सहायिका पूना बाई आशा कार्यकर्ता ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही ग्राम पंचायत सजरा द्वारा महिलाओं को स्वल्पाहार चाय पानी की व्यवस्था की गई।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)