मध्यप्रदेशकटनी

मैहर बरही मार्ग के पुल को लेकर विधायक संजय पाठक है गंभीर

समय पर मार्ग चालू न होने पर विधानसभा में उठाया मुद्दा, कार्यपालन यंत्री पर होंगी कार्यवाही

कटनी। मैहर बरही मार्ग स्टेट हाइवे 11 धनवाही के पास बने महानदी के पुल से वाहनों की आवाजाही वर्षो से बंद है, पुल निर्माण में विलंब और आम जनता को हो रही परेशानी पर विजराघवगढ विधायक संजय सतेंद्र पाठक ने विधानसभा में मध्यप्रदेश शासन कि लोक निर्माण मंत्री से कई सवाल दागे और आम जन मानस की समस्या से प्रदेश सरकार को सदन के माध्यम से अवगत कराया,लोक निर्माण मंत्री ने विधायक के प्रश्न पर विभाग की गलती मानी और कहा देरी से काम हो रहा है इस बात को स्वीकार करते है,और बताया विभाग के कार्यपालन यंत्री रीवा को कारण बताओ नोटिस जारी हो चुका है सही जवाब न मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी!

पुल बंद होने का दंश जनता के साथ विधायक ने भी झेला सतना उमरिया मार्ग का यह पुल बंद होने पर लोगो की मौखिक चर्चा में विधायक को काफी दंश झेलना पड़ा है,लेकिन बताया जा रहा है पुल के कारण मार्ग बाधित होने पर विधायक विजराघवगढ़ ने लगातार प्रयास किया विभाग द्वारा कार्य पूर्ण करने में विलंब करने पर यह स्थिति बनी है जिस पर विधायक संजय सतेंद्र पाठक के सवाल कार्यवाही करवाने के लिए काफी सार्थक साबित होंगे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button