आमजनों को पेयजल की नहीं हो समस्या : कलेक्टर संदीप जी.आर
कलेक्टर ने खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध एवं पटाखों के संबंध में सतत् कार्यवाही के दिए निर्देश

मध्यप्रदेश। छतरपुर कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में टीएल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम नमः शिवाय अरजरिया सहित एसडीएम, जनपद सीईओ, नपा सीईओ सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्य जल्द पूर्ण कराएं तथा जो भी टेंडर प्रक्रिया लंबित हो उनको पूर्ण करें। साथ ही बजट का प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आमजनों को पेयजल जल की समस्या न हो। साथ ही वॉटर कन्वर्जेशन का असर दिखे। कलेक्टर ने अधिकारियों को पटाखों के संबंध में शतप्रतिशत जांच के निर्देश दिए। साथ ही कमियां पाये जाने पर लायसेंस निलंबित करें। उन्होंने कहा रिन्यूअल के समय सभी नियमों को ध्यान में रखें। नही तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत अधिकारी खाद्य पदार्थों के संबंध में ब्लॉक स्तर पर समीक्षा करें और होटल, रेस्टोरेंट, होम डिलेवरी फूड इत्यादि का एफएसएसएआई का पंजीयन अनिवार्य है। उन्होंने इस संबंध में जांच करने के निर्देश देते हुए कहा जो पंजीयन नहीं कराएं उनपर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध सतत् कार्यवाहियां जारी रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने कहा कि सूचना तंत्र को और मजबूत बनाएं। कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समग्र को आधार लिंकिंग को मिशन मोड में कराए। साथ ही लंबित राजस्व प्रकरणों को निपटाएं। बैठक में टीएल प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की भी समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए गए।