कलेक्टर ने रामनवमी महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

निवाड़ी। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने संबंधित अधिकारियों के साथ ओरछा में आयोजित होने वाले रामनवमी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किग, यातायात एवं अन्य तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, पर्यटन विभाग से श्री पियूष बाजपेयी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने मंदिर के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। यातायात प्रबंधन और पार्किंग सुविधाओं को सुचारु करने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के भी ओरछा आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे आयोजन की भव्यता और बढ़ जाएगी। निवाड़ी जिले की ऐतिहासिक धार्मिक नगरी ओरछा में 6 अप्रैल को रामनवमी का पर्व भव्य रूप में मनाया जाएगा। मंदिर के अंदर दो ट्रक फूल मंगाए गए हैं, जिससे रामराजा सरकार मंदिर में सजावट की जाएगी।
12 बजे जब भगवान का जन्म होगा तो मंदिर प्रबंधन 21 क्विंटल देशी घी की के लड्डू भक्तों में बांटेगा। मंदिर के अंदर और बाहर फूलों व बिजली से आकर्षक सजावट की जाएगी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। एसपी नरवरिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ओरछा का रामराजा सरकार मंदिर अपनी अनूठी परंपरा के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है। इस वर्ष रामनवमी पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है।











