भगवती मानव कल्याण संगठन नें अवैध शराब बिक्री रोकने सौपा ज्ञापन

उत्तरप्रदेश। भगवती मानव कल्याण संगठन के महोबा जिलाध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा।
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में जिले में अवैध रूप से हो रही शराब की बिक्री को रोकने के लिए और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि आज हर गांव में परचून की दुकानों में शराब,गांजा आदि मादक पदार्थ अवैध रूप से बिक रहे हैं जिससे समाज में अपराध हो रहे हैं और युवा वर्ग गर्त मे जा रहा है। अतः संगठन की शासन प्रशासन से मांग है कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगा कर अवैध तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।इस अवसर पर भा.श.चे.पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल धुरिया, गोविंद, अखिलेश, कपूर सिंह, लखनलाल, मोतीलाल, कुंजबिहारी,राजू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(महोबा ब्यूरो अखिलेश कुमार शिवहरे)











