नगरीय निकाय एवं ग्रामीण निकायों के विकास कार्यों का भूमि पूजन
पीएम स्व निधि योजना अंतर्गत ₹ 50000 का कर्ज

मध्यप्रदेश। सागर जिले के गढ़ाकोटा नगर में सर्व सुविधा युक्त नटराज ऑडिटोरियम में 12.30 करोड़ की लगत से रहली विधानसभा की नगरीय निकायों के विकास कार्य का भूमिपूजन हमारे यशस्वी नरेंद्र मोदी प्रधानमन्त्री के करकमलो द्वारा वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया और हमारे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एव अधोसंरचना योजना अंतर्गत विकास कार्यो का भूमि पूजन गढ़ाकोटा के आडोटोरियम में वर्तमान विधायक एव पूर्व केविनेट मंत्री पंडित गोपाल भार्गव के करकमलो द्वारा किया गया जिसमे सामुदायिक भवन निर्माण हनुमंता खारोतला ग्राम पंचायत सेवास लगत 100/लाख रानगिर में सौन्दर्यीकरण
जीणोद्धार ग्राम पंचायत रानगिर लगत 100 लाख खेजरा में सुनार नदी घाट निर्माण पंचायत खेजरा गढ़ाकोटा लागत 40.06 लाख धर्मशाला सह सामुदायिक भवन काँनमढ ग्राम पंचायत कुदई लागत राशि 141.00 कार्यक्रम में विकासखंड रहली के सभी ग्राम पंचायत के पंच सरपंच सचिव सहायक सचिव नगरी निकाय गढ़ाकोटा रहली एवं नगर परिषद शाहपुर के मेंबर एवं अध्यक्ष सीएमओ धनंजय गुमास्ता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पीयूष अग्रवाल मोहसिन खान स्वच्छता विभाग नोडल अधिकारी तहसीलदार गढ़ाकोटा गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि हरगोविंद यादव सचिव ग्राम पंचायत संजरा दयाराम सहायिक ,सचिव अंकित मिश्रा सरपंच पंच ग्राम पंचायत सजरा पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)