80 बर्षीय महिला के अंधेकत्ल का बण्डा पुलिस ने 5 दिन में किया पर्दाफाश

मध्यप्रदेश। सागर जिले के बण्डा थाना अंतर्गत हुई घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सरमन आदिवासी ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है। उसने बताया कि वह नशे की हालत में था। घटना दिनांक की रात मृतका वृद्धा के घर पानी पीने गया था।
जहां पहुंचा तो दरवाजा खुला था। गर्मी होने के कारण वृद्धा सोई हुई थी। तभी आरोपी की नीयत बिगड़ गई। वह वृद्धा के पास पहुंचा और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया। जिसके बाद वृद्धा ने घटनाक्रम की जानकारी गांव वालों को देने और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। वृद्धा की बात सुन आरोपी ने पास में पड़ा पत्थर उठाया और सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर बार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने वारदात में उपयोग किया गया पत्थर गांव के सरकारी कुएं में फेंक दिया। जहां से वह फरार हो गया।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत घटना की सत्यता की पतारसी हेतू अथक एंव सतत रूप से प्रकरण की विवेचना अंतर्गत यह तथ्य परिलक्षित हुये। कि घटना उपरांत ग्राम सिसगुंवा के सरमन गौड को गांव में नहीं देखा गया है। जो व्यक्ति पर ग्रामवासी एंव मृतिका के परिजनो द्वारा संदेह व्यक्त करने एंव उसका घटना उपरांत ग्राम सिसगुंवा से भाग जाना एंव घटना दिनांक उपरांत अपने मोवाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने से उसका आचरण संदेहस्पद होने से थाना स्तर पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियान की टीमें गठित कर संदेही सरमन की तलाश में कटनी, बीना, भोपाल, सागर, पथरिया रेल्वे स्टेशन व मिलने के संभावित स्थानो पर भेजी जाने पर दिनांक 03/10/24 को जानकारी प्राप्त हुई। कि सरमन गौड पिता सूरत गौड निवासी सिसगुंवा को शाहपुर से सिसगुंवा पैदल जाते देखा गया है।
जो काफी मेहनत व मुसक्कत से संदेही को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गयी। जिसके द्वारा घटना दिनांक को मृतिका का बलात्कार कर हत्या करना बताते हुये। घटना में प्रयुक्त पत्थर सरकारी कुंआ में फेंकना बताया। जो ग्रामवासीयोन के सहयोग से कुंआ को खाली कराया जाकर पत्थर को बरामद किया गया है। उक्त तथ्यो एंव प्राप्त साक्ष्यो के उपरांत आरोपी के विरूध्द प्रकरण में वैधानिक/ विधिसमम्मत कार्यवाही की गयी है।
(सागर ब्यूरो चौधरी शशि कुमार कुर्मी)