साड़ी वॉकथॉन का हुआ आयोजन, 1 हजार से अधिक महिलाओं ने लिया भाग
महिला मतदाताओं ने स्वतंत्र रूप से लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने का हस्ताक्षर कर लिया संकल्प

छतरपुर। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा एक भारत साड़ी वॉकथॉन का आयोजन पूरे प्रदेश भर में किया गया। छतरपुर जिले में कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में गुरुवार को साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया। साड़ी वॉकथॉन का शुभारंभ उ.मा.वि. क्रमांक 1 से छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव द्वारा हरि झण्डी दिखाकर किया गया।
इस दौरान एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह, डीपीएम एनआरएलएम श्याम गौतम, जीएम डीआईसी आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वॉकथॉन में लगभग 1 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर भारतीय परिधान के प्रति आत्मनिर्भर नारी गर्व से पहले साड़ी के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। वॉकथॉन छत्रसाल चौक होते हुए आकाशवाणी तिराहा से वापस उ.मा.वि. क्रमांक 1 में समाप्त हुआ। इस दौरान महिला मतदाताओं ने स्वतंत्र रूप से लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने का हस्ताक्षर कर संकल्प भी लिया।