करंट लगने से किसान की हुई मौत

मध्यप्रदेश। टीकमगढ़ जिले के बोरी गांव के रहने वाले किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान अर्जुन यादव बीती शाम 7 बजे अपने खेत में पानी दे रहे थे, इसके बाद वह अपनी मोटर बंद करने के लिए कुएं के पास गए, जहां उन्हें करंट लग गया। करंट लगने की वजह से आनन-फानन में परिजन अर्जुन को लेकर टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस चौकी जिला चिकित्सालय को सूचना दी गई।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित-
टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी नोने सिंह ने बताया कि मृतक किसान अर्जुन यादव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा सूचित किया गया था कि किसान को करंट लगा। इसके बाद उन्हें तुरंत टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बाद में पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।