चोर गिरोह ने रात्रि में आठ घरों के ताले तोड़कर की चोरिया

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में आये दिन चोर गिरोह सक्रिय होकर लगातार चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहा है रात्रि में चोर गिरोह ने घूरा गाँव के सुने घरों में हमला किया गाँव के कुछ लोग कुंभ स्नान के लिए गए थे कुछ लोग रिस्तेदारी में गए थे और जो लोग घरों में सो रहे है उनके कमरों की बाहर से कुंदी लगाकर या अधिकांश घरों के ताले काटकर या साकल काटकर चोर गिरोह ने चोरियां की चोरो ने राम प्रकाश मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, बिनय पटेल, बिनोद पटेल, सुरेन्द्र कुमार सोनी, अर्जुन पेटल, बिलखा पटेल, रामकरण पटेल के घरों को निशाना बनाया चोर गिरोह ने लाखों के सोने, चाँदी के जेवर एवं नगदी पर हाथ साफ किया।
चोर जब विनोद पटेल के घर चोरी कर रहे थे तसभ रामकरण पटेल की आँख खुल गई उसने घर के बाहर के दरवाजे खुले देखे तो घर के बाहर पाँच-छः लोग दिखे रामकरण पटेल ने चोरो का पीछा की एक चोर को पकड़कर जमीन पर पटक दिया तो दूसरे चोर ने रामकरण को कट्टा अड़ा दिया चोर अपना साल छोड़कर भाग गए। मंगलसूत्र, चूड़ी, चाँदी की पायल चाँदी के मीना, सोने चाँदी के जेवर एवं नगदी लेकर भाग गए।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)