मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
दिनेश कौशल एसपी पीटीएस सागर को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक

सागर। पीटीएस सागर के नवनियुक्त एस पी दिनेश कुमार कौशल को उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है। श्री कौशल शासकीय दायित्व के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहते हैं। पशु- पक्षी सेवा के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। बेहतर दायित्व निर्वहन के लिए उन्हें राष्ट्रपति पदक सहित अनेक पदक मिल चुके हैं। गृहमंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक मिलने पर इष्ट मित्रों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।