मध्यप्रदेशछतरपुरबिजावरसागर संभाग
श्री जटाशंकर धाम में सोमवार से बदलेगा मंगला आरती समय

छतरपुर। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ एवं पर्यटन स्थल श्री जटाशंकर धाम में सोमवार से सुबह की मंगला आरती का समय बदल जाएगा । अब आरती 1 घंटे पहले होगी । वहीं दोपहर के राजभोग और रात्रि कालीन शयन आरती का समय यथावत रहेगा।
लोकन्यास श्री जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि श्री जटाशंकर धाम में सुबह की मंगला आरती दीपावली पर्व से होली पर्व तक शीत ऋतु होने के चलते सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होती है। वहीं होली पर्व से दीपावली पर्व तक मंगला आरती का समय सुबह 6 बजे से 7 तक रहेगा । इस तरह होली पर्व सोमवार से मंदिर में आरती सुबह 6 बजे से होगी। इस दौरान मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे भक्तों के लिए खोले जाते हैं। वहीं दोपहर में राजभोग का समय 12 बजे से 12:30 बजे तक और शयन आरती का समय रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक यथावत रहेगा।