जानराय टोरिया श्री अजानभुज सरकार के दरबार में कल खेली जाएगी होली

छतरपुर। 28 मार्च 2024 को जानराय टोरिया श्री अजानभुज सरकार निर्मोही अखाड़े पीठाधीश्वर पंडित श्री भगवान दास चिंगारी महाराज ने छतरपुर जिले की जनता से अनुरोध किया है कि गुरुवार को संध्या समय 5:00 से रात्रि 8:00 बजे तक होली महोत्सव भगवान के आंगन में खेला जाएगा जिसमें क्षेत्रीय संगीत पार्टियों एवं स्वरूप कलाकार भाग लेंगे इस आयोजन में छतरपुर जिले के गढ़वाल नागरिक व्यापारी पत्रकार समाजसेवी सादर आमंत्रित हैं।
श्री श्री 1008 श्री हनुमान जी महाराज की जो प्रतिमा 51 पुटकी निर्मित हो रही है उसके कारीगर छतरपुर पधार चुके हैं और 28 तारीख को चरणों की आहुति पूर्ण होना जा रही है जिसमें छतरपुर जिले और आसपास के भक्तगण जो भी धातु पीतल अन्य धातु धनराशि सहयोग करना चाहे वह भी आकर दान कर सकते हैं धातु के द्वारा पदों की मूर्ति चलेगा दोपहर 2:00 बजे से पूरी रात चलेगा चरणों की आहुति में आप सहभागी बन सकते हैं और सनातन धर्म की रक्षा के लिए आप आगे आ सकते हैं। 28 मार्च 2024 को चरणों की आहुति पूर्ण हो जाएगी।