वैश्य महासम्मेलन के द्वारा बस स्टैंड पर निशुल्क प्याऊ का SDM अखिल राठौर, CMO माधुरी शर्मा ने किया शुभारंभ

छतरपुर। वैश्य महासम्मेलन नगर इकाई के द्वारा बस स्टैंड पर भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए शीतल जल हेतु निशुल्क पियाऊ का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में अतिथि के रुप में एसडीएम एवं नगरपालिका सीएमओ तथा वैश्य महा सम्मेलन के महामंत्री गोविंद दास असाटी प्रदेश मंत्री जयनारायण अग्रवाल विमल जैन संभागीय अध्यक्ष अजय गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल जिलाध्यक्ष एडवोकेट आनन्द अग्रवाल कार्यकारी जिलाध्यक्ष गिरजा पाटकर नगर अध्यक्ष प्रकाश जैन नगर महामंत्री आनंद अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रह।
कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम एवं सीएमओ के द्वारा शीतल जल से भरे हुए मटकों का पूजन किया गया तथा निशुल्क पियाऊ काउंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।शुभारंभ के प्रथम दिन वैश्य महासम्मेलन के सभी पदाधिकारियो के द्वारा अपने हाथो से राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलवाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि के रूप में एसडीएम और सीएमओ मैडम ने कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा प्यासो को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय है।
इस अवसर विपिन अवस्थी पवन मिश्रा दिलीप अग्रवाल शंकर सोनी द्वारका असाटी सुमति प्रकाश जैन पूरन गुप्ता बृजेश अग्रवाल राजीव रूसिया शंकर सोनी पंकज पहारिया मुकेश अग्रवाल अनिल अग्रवाल संतोष अग्रवाल उमेश रूसिया प्रमोद खरे राजीव अग्रवाल अवनीश खरे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।